India defeated Sri Lanka by eight wickets in the series-deciding third and final ODI to clinch the series 2-1. Chasing a target of 216, India lost stand-in captain Rohit Sharma early but Shikhar Dhawan’s unbeaten 100 and Shreyas Iyer’s second consecutive half-century guided the hosts home with 107 balls to spare. Earlier, three wickets each from Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav restricted the visitors to 215. This was India’s eighth consecutive bilateral ODI series win since June 2016.
मैच की दूसरी पारी में अकीला धनंजय ने भारतीय टीम को रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका दिया। मोहाली वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान रोहित इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन पर ही क्लीन बोल्ड हो गए। श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 135 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला दिया। अय्यर ने एक बार फिर से अर्धशतक तो लगाया लेकिन वो अपनी पारी को शतक तक नहीं ले जा सके। उन्हें परेरा ने 65 रन पर लकमल के हाथों कैच आउट करवाया। शिखर धवन ने 85 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।